चौदह बीघा मुनि की रेती भब्य रामलीला का आज से शुभारंभ

ऋषिकेश
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
माँ भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति चौदह बीघा मुनि की रेती भब्य रामलीला का शुभारंभ 22 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक हो रहा ।जिसमे अध्यक्ष प्रमोद पुंडीर
संगीत में हारमोनियम पर श्री भगवती प्रसाद ,ऑर्गन अजित

। उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक श्री रुक्कमेश नॉटियाल जी तबले पर श्री राजेश शाहनी जी
मुख्य कलाकार के रूप में श्री राम का अभिनय उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री अनिल नॉटियाल जिन्होंने कई बड़े बड़े मंचो पर राम का अभिनय किया है।


सीता का अभिनय श्रीमति बबिता व्यास शर्मा जो कि एक लेखिका एवं बहुत अच्छी कलाकारा है लक्ष्मन का अभिनय लोक गायक भगवान सिंह राणा दसरथ का अभिनय श्री संजय सेमवाल ह हनुमान का अभिनय राजपाल रावत।रावण का अभिनय सुबोध रतूड़ी

ये भी पढ़ें:  बी आर ओ की कार्यप्रणाली से नाराज़ लोग यात्रा काल में चल रहा है पुल का मैंन्टिनेश रोजाना लग रहा है भारी जाम स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों परेशानी


सुर्फ़नखा उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध कलाकारा गंगा डोगरा जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *