उत्तरकाशी
आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार , मनेरा दिलसौड़ पुल के नीचे एक महिला दिखाई दी मौके पर एन0डी0आर0एफ0 की टीम पहुंची तथा एस0डी0आर0एफ0 एवं एम्बुलेंस को सूचना से अवगत कराया गया टीम मौके पर पहुंची
जहां श्रीमती सरोजनी देवी
उम्र 58 वर्ष
पत्नी श्री बच्चन सिंह पंवार,
ग्राम धराली
हाल निवास बड़ेथी ।
की डेड बॉडी रिकवर की गई महिला की मौके पर ही मौत हो गई
महिला भागीरथी नदी में कैसे पहुंचे महिला इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है पुलिस कर रही है जांच


