उत्तराखंड हिमाचल बॉर्डर पर उत्तरकाशी पुलिस ने 4.3 लाख की शराब की बरामद

उत्तरकाशी

रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी के थाना मोरी पुलिस टीम द्वारा उत्तराखण्ड- हिमाचल बॉर्डर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही हैँ चुनाव के दौरान अवैध शराब व अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा स्टैटिक सर्विलांस टीम, उड़न दस्तों के साथ-साथ एसओजी व थाना पुलिस की टीम को एक्टिव मोड पर रखा गया है।


थाना मोरी पुलिस की टीम द्वारा कल 05.07.2025 को आराकोट, सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या HP62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध देशी शराब संतरा मार्का नम्बर 1 बरामद की गयी है।*

ये भी पढ़ें:  रोड नहीं तो बोट नहीं गंगोत्री धाम से उत्तरखण्ड सरकार को संदेश


मोरी पुलिस की टीम पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के सनेल चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन HP62-4626 उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था, बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया, पुलिस द्वारा वाहन को चैक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज किया गया।


बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा थाना मोरी पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध *60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। 85 पेटी देशी शराब संतरा मार्का नम्बर 1 की कीमत करीब 4.3 लाख रु0 बताई जा रही है

ये भी पढ़ें:  जनपद में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी निजी स्कूलों के बच्चों के समान सुविधाएं – डीएम सविन बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *