भवन में लगी आग एक तीन महा बालिका की जल कर हुई मौत

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
विज्वल उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट के अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आए हैं जिसमें एक आवश्यक भवन में अचानक आग लगी आग लगने के कारण मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया स्थानीय लोगों ने आज पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया मगर दुख की बात यह है कि उसमें एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई
ग्राम प्रधान कोटि ठकराल/राजस्व उप निरीक्षक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 21.12.2025 को तहसील बड़कोट अन्तर्गत ग्राम कोटि में लगभग सायं 07:00 बजे लसरी नागे तोक में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोबर सिंह के 02 मंजिला भवन में आग लगने के कारण मकान पूरी तरह से स्वभाव हो गया है आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल राजस्व टीम फायर सर्विस/पुलिस टीम मय उपकरण सहित घटना स्थल हेतु पहुचे ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि ०२ मंजिला भवन में नेपाल मूल निवासरत थे जिसमें एक 03 माह बालिका नेपाली की जलकर मुत्यु हुई एवं भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अतिरिक्त भवन में रखा खाद्यान्न बिस्तर बर्तन आदि सामग्री जलकर नष्ट हुई है। अन्य कोई पशु हानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा उक्त आग पर पूर्ण रूप से काबू किया गया है।

ये भी पढ़ें:  स्वच्छ उत्तरकाशी हम सबकी जिम्मेदारी।" नाली पर अतिक्रमण हटाओ अभियान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *