उत्तरकाशी पंचकोशी यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उत्तरकाशी रिपोर्टमहावीर राणा खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी से है जहां ऐसी मान्यता है की पंचकोशी की यात्रा पूर्ण करने करके श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती वरुणत क्षेत्र में श्रद्धालु जब भी त्रिवेणी संगम पर स्नान कर वर्णावत पर परिक्रमा करते हैं तो उसी जल को वरुणावत के विराजमान हजारों देवी देवताओं को अर्पित करते हैं…

