राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 08 अप्रैल 2025 16 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान दिनांक 08 अप्रैल 2025 एवं मॉप अप दिवस 16 अप्रैल 2025 को मनाये जाने के उद्देश्य एवं तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि दिनांक 08 अप्रैल को जनपद के समस्त स्कूलों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों पर 01 से 19 वर्ष के जनपद के अनुमानित कुल 1 लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उनके द्वारा बताया गया कि हमारा इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य है कि शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके जिससे बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ सके और बच्चे कृमि मुक्त हो सके इसके लिए अभियान में सभी संबंधित विभागों की भागीदारी महत्वपूर्ण है । बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 पांगती द्वारा सभी प्रतिनिधियों से अपील की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफल संचालन हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यतः बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने के उपरांत रिपोर्टिंग फार्मेट समय से अवश्य उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, मधु कुड़ियाल, गंगेश्वर परमार, हरदेव राणा, मनोज भट्ट एवं अनिल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी में लगातार दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके फिर से डोली धरती क्या कोई बड़ी अनहोनी की है चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *