
बहुचर्चित सिलक्यारा-पौलगांव (बड़कोट) सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आर-पार होगी
उत्तरकाशी रिपोट महावीर सिंह राणा यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पौलगांव (बड़कोट) सुरंग का जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एनएचआई डीसीएल के मुताबिक यह सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आर-पार होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 16 अप्रैल को टनल…