उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
एंकर- उत्तरकाशी की सांस्कृतिक धरोहर मंगसीर बग्वाल का शुभारंभ हर्षोल्लास से हुआ। कार्यक्रम का प्रथम दिवस बाल कलाकारों के नाम रहाबाल बग्वाल के अवसर पर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गय सांस्कृतिक संध्या को लोक कलाकार सुन्दर प्रेमी ने अपने गीतों से सुसज्जित किया वहीं आज बेटी बग्वाल का आयोजन किया जाएगा

आपको बता दें कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में दीपावली के एक महीने बाद मंगशीर की बग्वाल को मनाया जाता है है राजशाही के समय जब तिब्बत ने टिहरी रियासत पर हमाला किया था टिहरी के राजा ने तिब्बत से लडने के लिए माधो सिंह भंडारी के नेतृत्व में अपनी सेना युद्ध के लिए भेजा था दीपावली के एक महीने बाद जब हमारी सेना तिब्बत पर विजय प्राप्त कर यहा लोटी थी तो उन्हीं बीर सैनिकों के स्वागत में भैलो जलाकर इनका स्वागत किया था तब से लेकर आज तक इस दीपावली का आयोजन किया जाता है
अनघा माउंटेन एसोसिएशन द्वारा हर साल रामलीला मैदान उत्तरकाशी में इसका आयोजन किया जाता है ओर इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं

