चिन्यालीसौड़ के मथौली गांव में महिला दिवस पर घस्यारी महोत्सव का आयोजन किया गया,अनूठे महोत्सव में 10 गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई,
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ प्रखंड के मथौली गांव में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया, बकरी छाप के बैनर तले ब्वारी गांव होम स्टे में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए घस्यारी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में मथौली, इंद्रा, टिपरा, मोरगी,मोघ कोठाल्डी सहित 10 गांव की 14 महिला टीमों ने प्रतिभा किया। महोत्सव के…

