उत्तरकाशी जनपद स्थापना दिवस पर देव डोलियों के सानिध्य में 5 दिवसीय मेले का हुआ भव्य आयोजन

उत्तरकाशी

रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा
एंकर- सीमांत जनपद उत्तरकाशी के 65वे स्थापना दिवस पर विकास खंड डुण्डा स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में देव डोलियों के सानिध्य में 5 दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.

जिले के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल मां रेणुका समिति डुंडा गांव की ओर से मेले का आयोजन किया जाता है। अगले 5 दिन मेले में जनपद के अलग अलग स्थानों की संस्कृति के रंग देखने को मिलेगते आपको बता दे कि 1960 में टिहरी जनपद से हटाकर जनपद उत्तरकाशी को बनाया गया था वहीं आज जनपद उत्तरकाशी 65 साल का हो गया और इन 65सालों में बड़ी बड़ी आपदाओं को झेलकर भी जनपद उत्तरकाशी विकास में शिर्श पर है पूर्व प्रमुख कनक पाल परमार बताते हैं कि हमने 2014 में इस मेला का शुभारंभ किया था और अभी एक भव्य रूप ले रहा है जिसमें दर्जनों के हिसाब से देव डोलिया यहां पर आकर इस मेले को आकर्षक का केंद्र बनाती है वही शादी सुधा बेटियां अपने मायके से यहां पर आकर अपने से रिश्तेदारों से मिलती है तो इस मेले को भी मिलन केंद्र कहा जाता है
और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है

ये भी पढ़ें:  महाविद्यालय उत्तरकाशी के चित्रकला विभाग में दो दिवसीय परिषदीय वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *