उत्तरकाशी
महावीर सिंह राणा
खबर सिवान जिला उत्तरकाशी से जहां नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा आज माननीय अध्यक्ष मनोज कोहली के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को स्वच्छता में उच्चतम पायदान पर पहुंचाने हेतु, माननीय अध्यक्ष मनोज कोहली जी द्वारा वार्डो में स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए ,आज वार्डो में रविवार को वार्ड नं 05 नागराजा टैक्सी स्टैंड से वार्ड नं 06 नगानी होते हुए वार्ड नं 07 बड़ेथी थान तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, साथ ही अध्यक्ष जी द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया गया ,जिसमे डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण, बाजारों में सफाई के बाद कूड़ा समय से उठाने एवं नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया,। साथ ही कहा गया की भारत स्वच्छ अभियान एक जन आंदोलन है जिसमें सफल होने के लिए शहर के सभी नागरिक वर्गों की सहभागिता आवश्यक है,पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।

इस अवसर पर सहयोगी अध्यक्ष जी ,सुमन बडोनी, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह,सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक, ड्राइवर संजय, प्रदीप , पर्यावरण मित्र साबित देवी कुसुम कमलेश किरन कौंसिल देवी किरन मोहन कुलदीप सुनील बृजेश वेदप्रकाश हरितोष सोनू आदि शामिल थे।

