दुःखद होमगार्ड जवान क़ी मोटरसाइकिल से नदी में गिरने से हुई मौत

उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई कि पोस्ट मोरी से लगभग 03 किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई अवस्था में दिखाई दे रही है, जिससे यह आशंका व्यक्त की गई कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी नदी में गिर गया है।
प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के हमराह तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा नदी एवं आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया।
सर्चिंग के दौरान यह पुष्टि हुई कि उक्त मोटरसाइकिल पर एक होमगार्ड जवान सवार था, जो दिनांक 25 दिसंबर 2025 की सायं से लापता चल रहा था। अथक प्रयासों के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता होमगार्ड जवान का शव नदी से बरामद किया गया।
तत्पश्चात शव को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक का विवरण होमगार्ड भरत सिंह
पिता का नाम – स्वर्गीय श्री सब्बल सिंह
उम्र – 57 वर्ष
निवासी – ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी

ये भी पढ़ें:  जर्जर टोर्ली के सहारे नदी पार करने को मजबूर! दूसरे रास्ते जंगल से आवाजाही में ग्रामीणों को गुलदार का डर कैसे पहुँचे?डबल इंजन सरकार नदी पार अपने गाँव स्यूंणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *