आपदा प्रबंधन की जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
सीमांत जिला उत्तरकाशी आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जिला माना जाता है क्योंकि यहां पर हर साल किसी ने किसी प्रकार की आपदाएं आती रहती है चाहे वह भूकंप हो या फिर दैविक आपदाओं के रूप लैंडस्लाइड आगजनी कई अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसको लेकर
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के आदेश के अनुसार के , एवं *अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र के दिशा- निर्देशन* मे *जनपद उत्तरकाशी की 36 न्याय पंचायतों में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तरकाशी के तत्वावधान* में तथा विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों — आपदा प्रबंधन, वन विभाग, एस.डी.आर.एफ., अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से एक दिवसीय आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण* कार्यक्रम का आयोजन *दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से 20 नवम्बर 2025 तक* किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज


प्रथम दिवसीय कार्यशाला* का प्रशिक्षण *न्याय पंचायत हर्षिल, विकास खंड भटवाड़ी* में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनमानस/ जनप्रतिनिधो एवं विभिन्न विभागों के कार्मिकों को *संयुक्त टीमों( ट्रेनर) के माध्यम* से *भूकंप पूर्व-दौरान एवं पश्चात* की जानकारी, बाढ़, भूस्खलन, आपदा के समय *खोज एवं बचाव उपकरणों* की उपयोगिता, *स्ट्रेचर निर्माण* की तात्कालिक (इंप्रोवाइज्ड) विधि / मैन्युअल तकनीक, *सैटेलाइट फोन की उपयोगिता एवं संचालन* विधि, घरेलू एवं वनाग्नि की रोकथाम,भूकंप रोधी भवन निर्माण तकनीक, *प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड)/ सी.पी.आर* तथा *राज्य एवं जनपद आपातकालीन (आपदा) नियंत्रण केंद्रों के टोल-फ्री नंबरों* की जानकारी दी गई।


साथ ही प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक रूप में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *