उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास बादल फटा 9 मजदूर लापता एसडीआरएफ एनडीआरफ राजस्व पुलिस मोके पर
रात से जारी वर्षा के दृष्टिगत
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालिगाड, कुथनोर, झाझरगड के पास तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला बिशनपुर, लालढांग, नालूणा में बाधित हुआ है। सिलाई बैंड के पास रात्रि में अतिवृष्टि के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोटा, स्वास्थ्य विभाग , पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र में रहते हुए राहत बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है।
जनपद में देर रात से जारी वर्षा के दृष्टिगत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालिगाड़,कुथनोर, झाझरगाड़ के पास तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला बिशनपुर,लालढांग, नलूणा में बाधित हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोटा, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्मार्ट कंट्रोल ) पहुंचे। तथा IRS से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।