वीनीता रावत को महिला मोर्चा गड़वाल समनवयक के पद से सुशोभित उत्तरकाशी की जनता में खुशी की लहर

उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
सीमांत जिला उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनिता रावत जो की अपने सौम्य व्यवहार व मिलनसार महिलाओं के बीच में कई बरसों से बहुत अच्छी पैठ रखने वाली निरंतर जनहित के मुद्दों के लिए प्रदेश स्तर तक उठाते रहते हैं
भटवाड़ी ब्लॉक की जनता ने दो बार ब्लॉक प्रमुख के रूप देखा
उन्होंने बताया है कि में निस्वार्थ भाव के साथ जनहित से जुड़े मुद्दों को एवं सरकार की नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम छोर में बैठे हुए लोगो को लाभ पहुँचाया है

ये भी पढ़ें:  नगर पालिका चिन्यालीसौड़ ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर चलाया विशेष निरीक्षण पाँच दुकानदारों पर चालान, ₹1700 वसूली

इतना ही नहीं विकास खण्ड के अंतर्गत बी ए डी पी तथा एम बी ए डी पी और जिलाप्लान मद एवं मनरेगा और अन्य मद के अन्तर्गत कार्यो को ईमानदारी के साथ पारदर्शी तरीक़े के साथ सभी जनप्रति निधियों अधिकारियों कर्मचारियो के साथ समनवय बना कर मान मर्यादा बनाए रखी व ब्लॉक प्रमुख की गरिमा को बनाये रखने हेतु अहम भूमिका निभाई यहा मेरी प्राथमिकता रही अपनी संस्कीर्ति को बढ़वा देना शिक्षा , स्वास्थ्य,कृषि, महिला सशक्तिकरण,पर्यटन,सड़क,महिला मंगल दल,युवकमंगल ,पशु पालन को आगे बढ़ाया और उत्तकृष्ठ कार्यों को करने वालो को पुरस्कृत भी किया ।गाँव में कही बार जाकर गाँववालो की समस्या से भी रूवरू होते थे उसी जनहित को देखते हुए भाजपा हाई कमान ने महिला मोर्चा गड़वाल समनवयक के पद से सुशोभित किया इनके अनुभव तथा पंचायतो में लंबे समय से कार्य करना ही पार्टी के हितों को देखते हुए विनीता रावत को माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं हाईकमान ने जिम्बेदारी सौंपी उन्होंने सभी का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *