उत्तरकाशी
खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक से है जहां नवनीत उनियाल के नेतृत्व में कुछ ग्रामीण लोगों के द्वारा डुण्डा हिटाणू हॉट मिक्स प्लांट में गंगोत्री हाईवे की मरम्मत हेतु मरम्मत सामग्री/डामर ले जा रहे बीआरओ के वाहनों को रोककर सरकारी कार्य को बाधित किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, श्रीमती भावना कैंथोला* के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तुरन्त मौके पर पंहुचा, जहां पर नवनीत उनियाल उपरोक्त के द्वारा मौके पर कुछ ग्रामीणो को साथ लेकर बीआरओ की गाडियो को विधिविरुद्ध तरीके से रोका जा रहा था। नवनीत उनियाल व ग्रामीणो को पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, परन्तु वह कुछ भी सुनने व मानने को तैयार नही हुये। इसी मामले को लेकर पूर्व मे भी कोतवाली उत्तरकाशी पर नवनीत उनियाल व अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत हैं, पंजीकृत अभियोग 82/2024 धारा 324(2), 126, 132 BNS व मु0अ0स0 78/2024 धारा 126(2), 191(2), 351(2), 324(5) BNS मे विवेचना के समय अभियुक्त गणो से धारा 35(3)BNSS का नोटिस तामील कराया गया था, जिसका अभियुक्त गणो के द्वारा खुला उलंघन किया गया। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व बार्डर रोड की मरम्मत का कार्य बीआरओ की देखरेख मे किया जा रहा है उपरोक्त लोगों द्वारा सडक निर्माण के लिये ले जाया जाने वाले मरम्मत सामग्री/डामर के वाहनों को रोक कर चारधाम यात्रा मार्ग के निर्माण मे बाधा उत्पन्न की जा रही थी, जबकि कार्यदायी संस्था द्वारा नियमानुसार लाइसेन्स प्राप्त किया गया है, लाइसेन्स की शर्तो के तहत कार्य किया जा रहा है नवनीत उनियाल आदि द्वारा सरकारी कार्य मे लगातार बाधा उतपन्न की जा रही है, जिस कारण आज 03.04.2025 को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शान्ति एंव कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु नवनीत उनियाल आदि 3 अभियुक्त गणो को गिरफ्तार किया गया है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-
1-नवनीत उनियाल पुत्र विश्म्बर निवासी हिटाणु उत्तरकाशी
2-सुशील घलवान पुत्र सब्बल निवासी हिटाणु उत्तरकाशी
3-आजाद भूषण पुत्र रामशरण निवासी हिटाणु उत्तरकाशी