उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
एंकर खबर सीमात जिला उत्तरकाशी से है जहां भटवारी ब्लॉक में आए दिन लगातार भालू का आतंक देखने को मिल रहा है जिसके तहत कांग्रेस को भी धरना प्रदर्शन लेकर नारेबाजी तक उतरने को मजबूर है तो वहीं ग्रामीण भी देहशत में नजर आ रहे हैं
जी हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी की जहां कल रात भालू का पशुओं पर आतंक छानी तोड़ मवेशियों पर किया हमला
बिति रात भटवाड़ी के क्यार्क गांव में भालू के द्वारा तीन छानियों को तोडकर अन्दर बंदे पशुओं पर हमला कर एक गाय राजेन्द्र सिंह राणा की मार गिराई और एक बेल विजय सिंह राणा व एक बेल शिवेन्द्र सिंह राणा का पूर्ण घायल कर दिया गया। जिसकी भी मौत हो गई अपने बेल की दशा देख फूट-फूट कर रोई धमला देवी जिसकी सुचना बन विभाग को पूर्व ग्राम प्रधान विपिन राणा द्वारा दी गई और बन विभाग मौके के लिए रवाना है ।

आखिर कब तक भालू का आतंक जारी रहेगा यह सवाल ग्रामीण के जेहन में बार-बार घूमता जा रहा है क्योंकि कई बार लिखित और मौखिक जंगलात विभाग को दिया गया है जिससे की जंगलात विभाग कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है जिसका खमेजा उत्तराखंड के ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है विगत दिनों की बात करें तो अभी तक उत्तरकाशी में तीन महिलाओं पर आतंकी भालू ने हमला कर दिया है और जिसमे की दो महिलाओं की मौत भी हो चुकी है जबकि एक महिला अभी भी एम्स में जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रही है

इस दौरान मौके पर शिवेन्द्र सिंह राणा, विरेन्द्र सिंह नेगी, विपिन राणा,विजय पाल सिंह राणा, राजवीर सिंह रावत, बलवन्त राणा,आकाश राणा, रविन्द्र सिंह पंवार,आकाश राणा, अंकित पंवार, कुलवीर चौहान, श्रीमती गंगा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

