पोखरी गांव का हो विस्थापन सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा

टिहरी
महावीर सिंह राणा
जनपद टिहरी के भूस्खलन प्रभावित गांव मैं जिला पंचायत सदस्य विधायक प्रतापनगर के निर्देश गांव के भ्रमण पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा ने आपदाओं से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका दर्द सुना प्रतापनगर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर विनोद राणा ने आपदा प्रभावित गांव पोखरी में आपदा से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की आपदा से प्रभावित पोखरी गांव की हालात को देखते हुए विनोद राणा ने कहा कि गांव की हालात गम्भीर है इसके लिए वह विधायक प्रतापनगर एवं ज़िला अधिकारी टिहरी से आपदा प्रभावित लोगों के लिए हर संभव मदद के लिए साथ खड़े हैं ओर हर संभव मदद के लिए तैयार है ओर उसी बीच उन्होंने मौलिय बेंड के पासघायल अवस्था में पड़े बाघ के स्क्यू कर उसको फोरेस्ट विभाग के अधिकारियों के सपूर्दू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस मोके पर जिला पंचायत सदस्य विजय रविन्द्र पवांर भी साथ रहे

ये भी पढ़ें:  कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा ग्राम बोंगा एवं बोंगाडी में स्वास्थ्य रिपोर्ट एवं पोषण किट वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *