उत्तरकाशी धारली अपडेट जनपद में आपदा प्रभावितों के लिये राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है ।

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
धराली में लगातार रेस्क्यू लगातार युद्ध स्तर पर जारी है एनडीआरएफ एसडीआरएफ आइटीबीपी स्थानीय पुलिस चार स्प्लिट्स डॉक्टर हरसिल झाला में कैंप लगाकर बैठे हैं वहीं खाद्य पूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्य सामग्री 1000 पैकेट पैक करके हेली के माध्यम से हर्षिल पहुंचा जा रहे हैं
अब तक आर्मी के घायल 11 जवान आई टी बी पी मातली में पहुंचाया जा चुका है।


उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में आपदा राहत बचाव कार्यों को लेकर समीक्षा लगातार जारी है। अधिकारियों को कार्य आबंटन कर टीमें बनाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा हैं।

वही हमारी टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर है गंगानी के पास 30 मी 20 मीटर ब्रिज वास होने के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है जिसे खुलने में लगभग 15 से 20 दिन लग सकते हैं जिसके कारण रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत हो रही है वही हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायलों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है अभी तक की जानकारी में 60 से ऊपर लोग मिसिंग बताई जा रहे हैं

ये भी पढ़ें:  गंगोरी क्षेत्र में आतंरिक सीवर लाइन व बाढ़ सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता देंगे विजयपाल सजवाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *