उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत जिब्या में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत जिब्या के इंटर कॉलेज धारकोट में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।

न्याय पंचायत जिब्या में आयोजित शिविर में कुल 107 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में 82 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शिविर में धारकोट के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की मांग को रखा और बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से शाखा खोलने की मांग की जा रही है। सहकारी विभाग द्वारा अवगत कराया की क्षेत्र में शाखा खोलने की घोषणा पूर्व में हो रखी है जिस पर आरबीआई से स्वीकृति मिलते ही अग्रिम कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
शिविर में एक फरियादी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उसका बच्चा बचपन में आग से जलने के कारण एक कान और हाथ बुरी तरह जला हुआ हैं जिस पर जिलाधिकारी से दिव्यांग पेंशन की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल चिकित्सा अधिकारी को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खुशाल सिंह राणा ग्राम मथाली द्वारा लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण से कृषि भूमि कटान होने की शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
न्याय पंचायत जिब्या में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कुल 21 जाति, स्थाई, हिस्सा संबंधित प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रू. 30 लाख के 4 चेक वितरित कर 05 बीपीएल आईडी,नरेगा,04 SECC प्रमाण पत्र, सहित कुल 105 लोगो को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 10 राशन कार्ड,04 परिवार संशोधन,02 जन्म पंजीकरण,01 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए। कृषि विभाग द्वारा 70 छोटे कृषि यंत्र तथा उद्यान विभाग द्वारा लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अग्रणी बैंक उत्तरकाशी द्वारा 25 लोगो को बीमा और ऋण संबधी जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 लोगो के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 9, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 09 केवाइसी, सहकारिता विभाग द्वारा 07 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 210 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 100 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 20 नए संयोजन के आवेदन सहित विभागीय जानकारी एवं मत्स्य विभाग द्वारा 85 , डेयरी विभाग द्वारा 13, पशुपालन विभाग द्वारा 45 लोगो को विभागीय जानकारी देकर लाभान्वित किया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि जन–जन की सरकार,जन–जन के द्वार अभियान से सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है। शिविरों में लोगों के सभी जरूरी आवश्यक प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।
शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़,राम सुंदर नौटियाल, अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद से जीएन नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, समन्वयक, सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान जिब्या प्रियंका पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र लाल सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, पीडी अजय सिंह,खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी महावीर राणा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

