
आजीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सक्रिय करने व आजीविका संसाधनों को बढ़ाने के सार्थक प्रयास प्रभावी किये जायें l
उत्तरकाशी विकास भवन सभागार कक्ष में भटवाडी़,डुंडा तथा चिन्यालीसौड़ विकास खंडो में आजीविका गतिविधियों तथा विकासत्मक कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०. सेमवाल ने यह बात कही l उन्होंने तीनों विकास खंडो में सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) की अध्यक्ष महिलाओं को यह निर्देशित करते कहा कि ग्राम संगठन स्तर पर स्वयं…