धामी सरकार के तीन साल पुरे होने पर भव्य कार्यक्रम

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जनपद मुख्यालय सहित पुरोला एवं बडकोट में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमे स्वास्थ्य शिक्षा सहित कहीं शिविरों में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही जनपद के सरकारी योजनाओं के लिए चयनित लोगों को चेक वितरित किए गये जनपद मुख्यालय में आयोजित शिविर में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भाग लिया , शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए इन स्टालों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिविर में स्थापित आधार सेंटर ,चिकित्सा शिविर का भी आमजन ने प्रतिभाग किया पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में इन तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्य भी गिनाए

ये भी पढ़ें:  बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

सुरेश चौहान ने कहा कि इन 3 वर्षों में हमारी सरकार समान नागरिक संहिता, सख़्त नक़लरोधी क़ानून, सख़्त धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया है वहीं लैंड जिहाद, लव जिहाद, अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर सख़्त कार्रवाई कर देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा हेतु अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।


लगभग 35 से ज्यादा नयी सड़कों की कटिंग एवं 20 से ज्यादा सड़कों पर डामरीकरण कार्य, जिला अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीन तथा डायलिसिस भवन निर्माण व 20 करोड़ का नया भवन व 50 अतिरिक्त बेड, 6 करोड़ की लागत से ज्यादा बस अड्डा निर्माण, लगभग 30 से अधिक मोबाईल टावर, प्रत्येक गांव की महिलाओं को महिला सम्मान निधि के तौर पर एक-एक लाख तथा विधानसभा के प्रत्येक गांव को अपनी विधायक निधि एवं अन्य योजनाओं के तहत कार्य करवाए, पेयजल योजना, सिंचाई योजना तथा तीन तीन हैलीपेड बनवाये, प्रसिद्ध डोडिताल एवं नचिकेता ताल को विकसित करने के उद्देश्य से वहां का विकास करना, हमारी सरकार इमानदारी से जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है, हमारा ध्येय जनसेवा करना है और मैं पुरी इमानदारी से कार्य करता हूं।

ये भी पढ़ें:  हेल्गू गाढ़ के टापू पर फंसी है दर्जनों गाय कई गायो की भूख से तड़प कर मोत

बहुत ,शिविर में महिला मंगल दलों,स्कूली बच्चो,सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए ,साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान विनीत रावत ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी युवा नेता किशोर भट्ट सूरत राम नौटियाल पूर्व चार धाम अध्यक्ष डॉo जगमोहन सिंह रावत वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया रमोला युवा नेता भाजपा और भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *