उत्तरकाशी
रिपोर्ट महाबीर सिंह राणा
गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीख हुई घोषित कि गई हैं. शीतकाल के लिए 22 अक्तूबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट.अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान के साथ बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट.गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने पर मुखवा (मुखीमठ )के होंगे माँ गंगा के दर्शन. शीतकाल में भी श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन कर सकते के मुखवा (मुखीमठ )में. साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को होंगे बंद.
गंगोत्री यमुनोत्री धाम क़े कपाट.अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त पर इस दिन होंगे बंद

