जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) प्रशांत आर्या ने जनपद उत्तरकाशी हेतु पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जारी अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) प्रशांत आर्या ने जनपद उत्तरकाशी हेतु पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार सदस्य जिला पंचायत कुल 28 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र,सदस्य क्षेत्र पंचायत 06 विकास खण्डों में कुल 206 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र,प्रधान ग्राम पंचायत कुल 521 ग्राम पंचायते,सदस्य ग्राम पंचायत कुल 3753 वार्ड/कक्ष
निर्वाचन दो चरणों में सम्पन्न होंगे। जिसकी समय-सारणी निम्नानुसार निर्धारित की गई है।

प्राप्त समय सारणी के अनुसार पहले चरण एवं दूसरे चरण के लिए नामांकन की तिथियां 02.07.2025 से 05.07.025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक) नामांकन पत्रों की जांच की तिथियां 07.07.2025 से 09.07.2025 तक (पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) नाम वापसी हेतु तिथि 10.07.2025 से 11.07.2025 ( पूर्वाह्न 08:00 बजे से सांय 3 बजे तक) निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 14.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) द्वितीय चक्र में निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 18.07.2025 प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा। जबकि प्रथम चरण का मतदान की तिथि 24.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 से अपराह्न 05:00 बजे तक) और द्वितीय चरण की मतदान की तिथि 28.07.2025 (पूर्वाद्ध 08:00 से अपराह्न 05:00 तक) रहेगी। मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 31.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 से कार्य की समाप्ति तक) होगी। निर्वाचन अधिकारी अपने से संबंधित ग्राम पंचायतों के सदस्यों,ग्राम पंचायतों के प्रधानों,क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण (सदस्य पदों / स्थानों के आरक्षण सहित) विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना नामांकन के प्रथम दिनांक से पूर्व निर्गत करेंगे उसकी एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) को तत्काल प्रेषित करेगे सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत,तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पटों में भी यह कार्यक्रम प्रकाशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के कलस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा के लिए 15 बसों का फ्लैग ऑफ किया


* नामांकन एवं मतगणना स्थलों का विवरण।*
कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी में नामांकन एवं कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी सभागार कक्ष-01 में मतगणना होगी। डुण्डा में नामांकन कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा एवं मतगणना कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी बी०डी०सी० सभागार डुण्डा में होगी। चिन्यालीसौड में नामांकन पी०एम०श्री आर्दश राजकीय इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ एवं मतगणना पी०एम०श्री आर्दश राजकीय इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ सभा कक्ष संख्या-15 भूतल में होगी। वहीं नौगांव में नामांकन दौलतराम रंवाल्टा राजकीय इण्टर कालेज नौगांव एवं दौलतराम रंवाल्टा राजकीय इण्टर कालेज गैलरी में मतगणना होगी। पुरोला में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ढुकाणा पुरोला कक्ष संख्या-18 में नामांकन एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ढुकाणा पुरोला कक्ष संख्या-18 मतगणना होगी। मोरी में पी०एम०श्री० राजकीय इण्टर कालेज मोरी में नामांकन एवं पी०एम०श्री० राजकीय इण्टर कालेज मोरी कक्ष संख्या-12 आर्ट काफ्ट रूम हाल में मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिये वित्तीय स्वीकृति

जिला पंचायत सदस्य के नामांकन कार्यालय अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत मुख्यालय) उत्तरकाशी में एवं तालिका के अनुसार जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना सम्बन्धित विकासवार हो रही मतगणना के साथ की जायेगी। परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।


सदस्य ग्राम पंचायत,प्रधान ग्राम पंचायत एंव सदस्य क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियों के नाम-निर्देशन पत्रों की विक्री संबंधित विकास खण्ड के अनुसार सम्पन्न की जायेगी साथ ही सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशियों के नाम-निर्देशन पत्रों की ब्रिकी जिला पंचायत मुख्यालय पर 30.06.2025 से 04.07.2025 तक कार्यालय समय में तथा दिनांक 05.07.2025 को अपराह्न 03:00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी (आर०ओ०) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए०आर०ओ०) के द्वारा की जायेगी। इन निर्वाचनों में वही निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी जायेगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है।

ये भी पढ़ें:  बड़कोट में तिलाडी़ मोटर पर पेयजल पम्पिंग योजना का मुख्य विकास अधिकारी एस० एल०सेमवाल स्थलीय निरीक्षण किया l

सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एंव सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने,नामांकन पत्रों की जांच,नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य उक्तानुसार सम्पन्न होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *