नगर पंचायत गंगोत्री में चार धाम यात्रा के लिए हुई टेंडरों से व्यापार मंडल गंगोत्री नाराज सरकार से कड़े नियम बनाने की मांग

उत्तरकाशी गंगोत्री
खबर उत्तरकाशी में जहां चारधाम यात्रा सुरू होने से पहले नगरपंचायत गंगोत्री धाम ने पार्किंग एवं व्हील चेयर के लिए आज टेंडर खोले हैं जिसमें पार्किंग का टेंडर 47 लाख एवं व्हील चेयर का टेण्डर 27 लाख में खुला व्यापार मंडल गंगोत्री के सदस्यों का कहना है कि पिछले साल पार्किंग के टैन्डर 33 लाख एवं व्हील चेयर का टेंडर 9 लाख रुपए में खुला था इस साल ठेकेदार ने तीन गुना से अधिक राशी में टेंन्डर खरीदा है पर सवाल यह उठता है कि वह इतनी रकम की भरपाई कहा से करेगा जिसका सीधा अर्थ है की यात्रियों के जेव पर डाका डाला जायेगा ओर यात्रियों से अधिक पैसे वसूले जायेंगे जिसके कारण गंगोत्री धाम की छवि पर असर पड़ेगा इस लिए प्रशासन को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले इसके लिए कड़ी गाईड लाईन बनाने की आवश्यकता है ओर अगर किसी भी यात्री से ठेकेदार द्वारा ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत अगर सामने आती है

ये भी पढ़ें:  विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, सैनिक कल्याण कर्नल सुबोध शुक्ला को 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया

 तो व्यापार मंडल गंगोत्री इसका पुरजोर विरोध करेगा विरोध करने वाले राजेश सेमवाल उपाध्यक्ष व्यापार मंडल गंगोत्री धाम , धनेश सेमवाल कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल गंगोत्री धाम ,नरेश सेमवाल अध्यक्ष युवक मंगल दल गंगोत्री धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *