विद्युत राजस्व वसूली के सतत् लक्ष्य की प्राप्ति हो ई0 युद्धवीर सिंह तोमर

उत्तरकाशी
विद्युत वितरण खंड बड़कोट के बीते गुरुवार को विद्युत राजस्व वसूली के सतत् लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल चकराता ई0 युद्धवीर सिंह तोमर जी ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में खंड अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड बड़कोट एवं पुरोला में पुराने विद्युत बिलों के निस्तारण, विद्युत कैंपों में हुए राजस्व वसूली, बकायेदारों से विद्युत बिलों की वसूली की जानकारी ली गई एवं अधीक्षण अभियंता इं0 युद्धवीर सिंह तोमर जी ने निर्देशित किया कि आगामी मुख्यालय द्वारा निर्धारित किए जाने वाले लक्ष्यों की वसूली हेतु बृहद कैंपों का आयोजन करें, वर्षों से लंबित बकायेदारों का स्थाई विद्युत विच्छेदन में तेजी लाएं, विद्युत चोरी रोकने एवं विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे कार्मिकों को अवर अभियंता यह सुनिश्चित कराए कि लाइन पर कार्य कर कार्मिक टी0 एंड पी0 का प्राथमिकता के साथ उपयोग करें। उक्त बैठक में राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता श्री वीर दयाल का स्थानांतरण 33/11 के0 वी0 उपसंस्थान बर्नीगाड़ से 33/11 के0 वी0 उपसंस्थान आराकोट तत्काल प्रभाव से कर दिया गया, साथ ही विद्युत वितरण खंड बड़कोट के अंतर्गत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्व की पूर्णता वसूली हेतु प्रयास करें।
बैठक में विद्युत वितरण खंड बड़कोट के अधिशासी अभियंता ई0 धर्मवीर सिंह, उपखंड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखंड बड़कोट इ0 अजय सेमवाल, उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड पुरोला इं0 मीनाक्षी चौहान, लेखाकार श्री सुनील बिष्ट, अवर अभियंता श्री प्रताप सिंह, श्री नीरज नौटियाल, श्री वीरदयाल, श्री नरेंद्र राणा, श्री सुनील शाह, श्री गौरव नाथ, उपखंडीय लिपिक नरेश लाल, नीरज कुमार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चयनित सीमांत क्षेत्र के गांवों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालीन परियोजनायें प्रस्तावित करने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *