उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
एंकर – जनपद उत्तरकाशी में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत ने पदभार ग्रहण किया इस मौके पर प्रदीप रावत ने कहा किवह कांग्रेस पार्टी में नये सिरे से जान फुकने को तैयार है जिला कांग्रेस कार्यालय में भारी मात्रा में पहुंचे कांग्रेसी ने प्रदेश साकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी की साथ मे प्रेस कॉनफेश कर कर कहा की देश मे हिटलर शाही से सरकार चल रही है
उत्तराखंड मे हाकम जैसे पेपर लिक कराने वाले भाजपा सरकार के है उत्तरकाशी मे जलजीबन मिशन मे घोटाला हुवा कांग्रेस ने आवाज उड़ाई है वही पूर्ब जिलाध्यक्ष नागेंद्र जगूड़ी ने आरोप लगाया की जिले मे घोटाले पे घोटाले हो रहे है उन्होंने कहा कि अब गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान और उत्तरकाशी मे प्रदीप रावत ने जिलाध्यक्ष की कमान संभाली है जो कांग्रेस कि खोई छबि वापस लाएगी वही उन्होंने कहा कि आपदा के तीन महीने मे कुछ भी कार्य नहीं हुवा वही कनक पाल पूर्ब प्रमुख ने कहाँ है गंगोत्री विधानसभा से भाजपा को उखाड़ के बाहर फेकेंगे वही जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहाँ की धरली मे आयी आपदा के दबे लाशो के ऊपर यात्रा को चलायी जो की नींदनीय है
वही पूर्ब जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनीष राणा ने कहा की उत्तरकाशी मे सड़को की हालत ख़राब है वही मुखवा मे प्रधान के चुनाव नहीं हुए क्योंकि उनकी सड़क का मुदा अभी तक पूरा नहीं कर पाई है
वही दिनेश गोढ ने कहाँ कि अभी तक उत्तरकाशी मे नगरपलिका ने कूड़े का निस्तारण नहीं कर पाया जो कि अफसोश की बात है
सडक से लेकर विधानसभा में जन मुद्दों के लिए लड़ेगी कांग्रेस पार्टी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत

