राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह

उत्तरकाशी

कहते हैं जहां चाह वहां राह इस कहावत को हकीकत में बदला है पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने सचिन कुमार ने 18 मई की प्रातः 4 बजकर 6 मिनट में विश्व की सर्वोच्च पर्वतशिखर मॉउंट एवरेस्ट,8848 मीटर पर सफलतापूर्वक आरोहण कर फतह हासिल की है l विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि यह सूचना विद्यालय के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने मॉउंट एवरेस्ट फतह कर एवरेस्ट बेस कैंप में पहुँचने पर दूरभाष द्वारा प्रधानाचार्य को सूचना दी l


विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग, एनसीसी विभाग एवं सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में छात्र कैडेट की इस ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित करने वाले उपलब्धि पर खुशी क़ी लहर है l विद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य कैप्टेन एल.पी.एस.परमार ने बताया कि मॉउंट एवरेस्ट से पूर्व छात्र सचिन कुमार ने गत वर्ष उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा अगस्त माह में गढ़वाल हिमालय की चोटी मॉउंट अभिगामिन 7355 मीटर तथा दिसम्बर – जनवरी में विश्व के सर्वोच्च युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लाशियर पर सफल आरोहण एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया l साधारण परवार के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने यह उपलब्धि मात्र 16 वर्ष की आयु में में प्राप्त की है l

ये भी पढ़ें:  गंगोत्री धाम के 2 दिवसीय स्थलीय निरीक्षण के बाद आई0जी0 नपलच्याल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *