उत्तरकाशी
रिपोटर महावीर सिंह राणा
आज राजकीय इंटर कॉलेज परिसर मैदान, मनेरी में “माँ दुर्गा क्लब” के ऊर्जावान स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित MDC प्रीमियर लीग – सेशन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। आपको बताते चले की मनेरी में 36 टीमों ने प्रतिभा किया था जिसमें
फाइनल मुकाबले में बगमुंडी क्लब बायणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑनलाइन बागोरी को पराजित कर ख़िताबी मुकाबला अपने नाम किया, जबकि ऑनलाइन बागोरी की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, समर्पण एवं श्रेष्ठ खेल भावना का परिचय देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रतिभागी टीमों एवं खिलाड़ियों का उत्साह और खेल भावना इस आयोजन की सफलता का आधार रही, जिससे यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं यादगार बन सकी।इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय युवाओं एवं खेल प्रेमियों ने श्री सजवाण के जनसेवा एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। युवाओं ने हर क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उनका अभिनंदन किया तथा उनके साथ नाच–गान कर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भावनात्मक खुशी एवं समर्थन व्यक्त किया
इस मौके पर श्री विजयपाल सजवण ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन युवाओं को जोड़ने और समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति, माँ दुर्गा क्लब के स्थानीय युवाओं एवं समस्त खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई दी तथा विजेता बगमुंडी क्लब बायणा और उपविजेता ऑनलाइन बागोरी को विशेष रूप से शुभकामनाएँ देते हुए सभी प्रतिभागी टीमों के उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर सफलता की कामना की।

