ब्रेकिंग न्यूज़ अग्निकांड से तीन परिवारों की 4गाय 7बकरी 3भेड़ 1बैल 3भवन जल कर खाक

उत्तरकाशी
रिपोटर महावीर सिँह राणा
उत्तरकाशी में अग्निकांड रुकने का नाम नहीं ले रही हैं लगातार अग्निकांड की सूचना मिलती रहती है वही आज आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-07.01.2026 को समय लगभग प्रातः 05:19 बजे तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम गुराडी में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल राजस्व विभाग, फायर सर्विस, SDRF, पुलिस, पशु चिकित्सा, 108 एम्बुलेंस टीम को घटना स्थल रवाना किया गया हैं। उक्त टीम मौके पर पहुँच कर टीम तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से समय लगभग प्रातः 07:35 बजे उक्त आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया हैं।
ग्राम गुराडी में उक्त अग्निकांड से 03 परिवारों के भवन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हुये हैं।

ये भी पढ़ें:  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालयों के संचालन के लिए बैठक आयोजित


प्रभावित परिवारों में रामचन्द्र पुत्र धर्म दत्त गांव, गुराड़ी, पोस्ट, नैटवार, मोरी, उत्तरकाशी। पशु हानि- 02 गाय, 01 बैल
भरत मणि पुत्र केदार दत्त। पशु हानि- 05 बकरी, 01 गाय, ममलेश पुत्र श्री भरत मणि। पशु हानि- 02 भेड़, 01 गाय, 02 बकरी।
उक्त प्रभावित परिवारों की अग्निकांड से पशुओं की जलकर मृत्यु होने की सूचना हैं।
तहसीलदार मोरी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त घटना शॉर्टसर्किट होना बताया हैं।

राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण-
प्रति परिवार को- 02 कम्बल, 01 तिरपाल, 5000 हजार नगद दी गयी हैं।

कुल 06 कम्बल, 03 तिरपाल तथा 15000 हजार रू0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *