विकास खण्ड भटवाड़ी के नटीन गांव में लगाया वृहद पुश जांच शिविर

उत्तरकाशी
जिला योजना अन्तर्गत पशु प्रदर्शनी व पशु स्वास्थ्य केंद्र पशु विभाग के द्वारा विकास खण्ड भटवाड़ी के नटीन गांव में वृहद पुश जांच शिविर लगाया गया आप को बता दे कि
विकास खण्ड भटवाड़ी के पर्यटन गांव नटींन में ग्राम प्रधान सोना थनवाण व पशु चिकित्साधिकारी डां०धर्मेन्द्र नाथ के नेतृत्व में वृहद पुश स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

जिसमें समस्त ग्रामवासियों के पशुओं की जांच की गई और जो पशु कमजोर पाये गये उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई और गामिणों को पशुओं के बारे में जानकारी दी गई और पशुओं के स्वास्थ्य में कभी भी कोई समस्या होती है तो उसके लिए ग्रामीणों को सरकार के द्वारा पशु विभाग के सेवा 1962 पर फोन कर तुरन्त सेवा लेनें की जानकारी भी साझा कि गई । जिसके लिए ग्राम प्रधान सोना थनवाण के द्वारा पशु विभाग के अधिकारियों के साथ समस्त टीम का धन्यवाद दिया। इस दौरान दयारा विश्व पर्यटन समिति के अध्यक्ष राजकेन्द्र थनवाण, मालगुजार बचन सिंह रावत सहित समस्त ग्रामीण व पशु विभाग की टीम मौजूद रहीं ।

ये भी पढ़ें:  आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन, स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *