उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
खबर उत्तरकाशी जिले से है जहां गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग कई जगह से खस्ता हाल है जिसको सुधारने में BRO हमेशा नाकाम रही है जिस के कारण स्थानीय लोगों को हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
राज्य सरकार का दखल न होने के कारण उनकी अपनी मनमानी चलती है
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली (श्याम
)ने बताया है कि
उतारकाशी जनपद के नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में वर्षों से BRO द्वारा निर्मित सड़कों की बदहाल नालियों व नालियों की निकासी सूचारु ना करवाने पर पालिका अध्यक्ष कोहली द्वारा पद संभालते ही कई बार उक्त समस्याओं को लेकर मौखिक व लिखित में प्रताचार के माध्यम से अवगत करवाया गया व हर परिस्थिति में विभाग को सहयोग करने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन जब उसके बावजूद भी विभाग ने नगर की समस्याओं को नजर अंदाज किया तो पालिका प्रशासन द्वारा अध्यक्ष मनोज कोहली (श्याम) की नाराजगी को देखते हुए चालानी चाबुक चला कर कमान अधिकारी BRO तेखला के नाम चालान किया गया।
वहीं दूसरी ओर उक्त कार्यवाही का सामना जल संस्थान चिन्यालीसौड़ को भी करना पड़ा।
बताते चलें की जल संस्थान की घोर लापरवाही के चलते प्रति विभाग की पेयजल लाइनों की दुर्दशा के चले हजारों लीटर पानी प्रतिदिन नगर पालिका के भीतर सड़कों में बह रहा है। जिसे लेकर भी जब समय-समय पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत कराये जाने के बाद भी पेयजल लाइनों के स्थिति में कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। जिसमें विभाग को पेयजल लाईन को स्थानांतरित करने के लिए BRO द्वारा पूर्व में शिफ्टिंग के नाम करोड़ों का भुगतान करना बताया जा रहा है, लेकिन आज तक लाईन शिफ्ट नहीं की गयी

उक्त प्रकरण पर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली (श्याम) का कहना है की, नगर की समस्याओं को लेकर उक्त विभागों को समय-समय पर समाधान के लिए निवेदन व सहयोग किया गया। परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दुर्गामी सोच, स्वच्छ भारत अभियान व 2047 तक विकसित भारत मीशन की प्रकाष्ठा में बार-बार अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था, साथ ही नगर वासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण पालिका प्रशासन को उक्त कदम उठाने पड़े और यदि अभी भी समय रहते उक्त विभाग जन समस्याओं को लेकर जनता को सहयोग नहीं करते हैं तो लगातार पालिका प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

