उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिए एक अति संवेदनशील जिला माना जाता है जिसके तहत सरकार द्वारा आज
जनपद में आज प्रातः 9.45 बजे 6.2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके। लोग घरों से निकले बाहर। रिस्पांसिबल अधिकारी/ज़िलाधिकारी प्रशान्त आर्य पहुंचे जिला आपात परिचालन केन्द्र। रिस्पांसिबल अधिकारी ने आईआरएस को किया सक्रिय। तहसीलों से जानमाल की सूचना लेने के दिए निर्देश।
*जनपद में सात स्थलों पर की जा रही है मॉक ड्रिल*
1. जिला अस्पताल 2.जीआईसी बड़कोट 3. डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी 4. 33 केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी 5. जांगला ब्रिज 6. सिलक्यारा टनल 7.केदारताल क्षेत्र शामिल है।

