उत्तरकाशी
रिपोर्टर महाबीर सिंह राणा
खबर उत्तरकाशी जिले से है जहां लगातार नशा तस्करों का जाल बढ़ता ही जा रहा है भले ही पुलिस इन पर शिकंजा करने की कोशिश कर रही है मगर उनकी जड़े इतनी मजबूत हो रखी है कि प्रत्येक दो दिन बाद कहीं ना कहीं नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं आखिर कब बदलेगी उत्तरकाशी देवभूमि की तस्वीर? नशे के कारण यहां के युवा शिक्षा और स्वास्थ्य में कमजोर हो रहे हैं जिस पर यहां के सामाजिक कार्यकर्ता और सरकार को मंथन करना बहुत जरूरी है ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जाए
भले ही उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस को कार्य करने को कहा गया है जिसके मध्य नजर लगातार इन पर शिकंजा कसा जा रहा है
वहीं पुलिस का कहना है कि उत्तरकाशी पुलिस का अवैध नशे के कारोबारियों/तस्करों विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।
थानाध्यक्ष बडकोट के नेतृत्व में बडकोट पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान कल रात्रि को *अंशुमान शाह नाम के एक युवक को स्थान कृष्णखड्ड तुनालका बडकोट के पास से अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 2.51 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के विरुध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत* किया गया है।अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

