उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
सीमांत ब्लॉक भटवाडी के अंतर्गत एवरेस्ट विजेता सबिता कंसवाल पी एम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी मै विकासखंड स्तरीय मिनी खेल प्रतियोगिता आज से शुभारंभ हो गया है जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाडी श्रीमती ममता पंवार ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर प्रतियोगित का शुभारंभ किया

यहां पर भटवाड़ी ब्लॉक के समस्त स्कूलों द्वारा प्रतिभा किया जा रहा है जिसमें 300 से ऊपर बालक बालिकाएं प्रतिभा कर रही है जिसमें गोला फेक, भाला फेंक, चक्का फेंक,लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, लॉन्ग रेस, खो-खो,कबड्डी, व्यायाम प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा इसको दो दिवसीय मैं पूरा किया जाएगा इनमें जो प्रतिभा प्रथम और द्वितीय आएंगे वह जिला स्तरीय पर अपना खेल का प्रदर्शन करेंगे

ब्लैक प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती ममता पवार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से मानसिक शारीरिक विकास होता है और हर खिलाड़ी स्वस्थ रहता है उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है
आज खेल की दुनिया मै कही महान हस्तियां है जिन्होंने देश मै ही नहीं विदेश तक अपने देश का व अपने गांव और शहर और मां-बाप का रोशन किया है । आज भारत ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम मै अपना वर्चस्व कायम कर रहा है ।

खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया की तर्ज पर बच्चे अधिक से अधिक संख्या मै खेलो मै रुचि ले । इसके लिए भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती मीरा देवी , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता रावत जी , कनिष्ठ प्रमुख योगेश डंगवाल,प्रमोद रावत ग्राम प्रधान मनेरी मौजूद रहे


