उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जिला पंचायत सीट गाजणा क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से संचालित “आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम” का रविवार को सफल समापन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्रामवासियों से भेंट कर उनके विचारों, सुझावों एवं समस्याओं को सुना गया तथा क्षेत्र के विकास को लेकर साझा संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में ग्राम पंचायत मट्टी, धनेटी, गोरसाड़ा, गढ़थाती एवं बड़ेथ में ग्रामीणजनों से मुलाकात हुई। गाँव-गाँव में जिस आत्मीयता, प्रेम और सहयोग के साथ क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया, वह न केवल अविस्मरणीय रहा बल्कि आगे की कार्ययोजना के लिए प्रेरणादायी भी सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा—
“आपका विश्वास, आत्मीयता और सहयोग मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। आपने जो सुझाव दिए हैं तथा अपनी जिन समस्याओं को मेरे समक्ष रखा है, उनके समाधान हेतु मैं पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करूंगी। विकास कार्यों को धरातल पर उतारना ही मेरा संकल्प है। आने वाले समय में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आप सभी देवतुल्य ग्रामवासियों के सहयोग से गाजणा क्षेत्र को विकास की नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि गाजणा क्षेत्र की विशेषता यहाँ की जागरूक जनता है, जिनके विचार और सहयोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाते हैं। “यह कार्यक्रम मात्र औपचारिकता नहीं था, बल्कि आपसी संवाद और विश्वास को मजबूत करने का एक अवसर था, जिसने मुझे भविष्य की जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक गंभीर किया है।”
समापन अवसर पर ग्राम पंचायत मट्टी के ग्राम प्रधान श्री बबलू शाह, धनेटी के ग्राम प्रधान श्री चंद्रमोहन भट्ट, गोरसाड़ा की ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता नौटियाल, गढ़थाती की प्रधान श्रीमती पार्वती विष्ट, बड़ेथ के प्रधान श्री आशुतोष विष्ट, मट्टी की क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सोना देवी एवं बड़ेथ की क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शीतल विष्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
अंत में जिला पंचायत सदस्य ने सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “गाँव-गाँव से मिला आत्मीय सहयोग मेरे लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाले वर्षों में

