आजीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सक्रिय करने व आजीविका संसाधनों को बढ़ाने के सार्थक प्रयास प्रभावी किये जायें l

 

उत्तरकाशी
विकास भवन सभागार कक्ष में भटवाडी़,डुंडा तथा चिन्यालीसौड़ विकास खंडो में आजीविका गतिविधियों तथा विकासत्मक कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०. सेमवाल ने यह बात कही l

उन्होंने तीनों विकास खंडो में सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) की अध्यक्ष महिलाओं को यह निर्देशित करते कहा कि ग्राम संगठन स्तर पर स्वयं सहायता समूह जो निष्क्रिय स्थिति में है l शीघ्र ही उनका डाटा प्रस्तुत कर कर लिया जाये, साथ ही खंड विकास अधिकारियों से आपसी समन्वय भी स्थापित करें l उन्होंने खंड विकास अधिकारी व ब्लाक मिशन मैनेजरों को ऐसे समूहों को चिन्हित करने को कहा l ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा जिनसे आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा प्रदान हो l
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने में कुछ समय ही शेष रहा गया है l अतः यात्रा पड़ावों पर आजीविका आउटलेट केन्द्रों को सुदृढ़ रखने के साथ ऐसे कार्यों का निर्वहन केन्द्रों में किया जायें l जिनसे आय सृजन के बहुयामी अवसर प्राप्त हो सके l कहा कि डेरी – विकास के क्षेत्र में आजीविका से जुड़ी महिलाओं को अधिक प्रोत्साहित किया जाए l

ये भी पढ़ें:  गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण लगातार कर रहे हैं जनसंपर्क अभियान लोगों के सुख-दुख में हो रहे है शामिल

यात्रा मार्गों में आजीविका आउटलेट केन्द्रों में कुल्हड़ चाय, गढ़वाली गढ़भोज, पहाड़ी मट्ठा आदि ऐसे स्थानीय पकवानों व उत्पादों के विपणन को लेकर प्रचार-प्रसार भी आवश्यक रूप से करने को कहा l

 

तत्पश्चात उन्होंने मनरेगा से सम्बंधित विकासखण्डवार कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की l कहा कि नये वित्तीय वर्ष में ऐसे कार्यों को कार्य-योजना में सम्मिलित करें l जो विकास के अनुरूप क्षेत्रों का विस्तार कर सके l
बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी भटवाडी़ अमित मंमगाई, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न ब्लाॅकों की सीएलएफ अध्यक्ष उपस्थित रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *