उत्तरकाशी
चार धाम यात्रा चरम पर है वहीं चार धाम यात्रा पर पहुंचे। पटना बिहार निवासी सुरेंद्र सिंह आज दिनांक 20/5/ 2025 को गंगोत्री मंदिर दर्शन के लिए आए थे इस दौरान उनकी टाइटन की घड़ी जिसकी कीमत 16000 रुपए बताई गई है वह गंगा घाट पर कहीं गुम हो गई थी काफी तलाश करने पर नहीं मिल पाई तथा इसकी सूचना हेड कांस्टेबल नितिन चौहान को दी गई तो कांस्टेबल नितिन चौहान
व पंडित विंध्याचल सेमवाल के द्वारा काफी तलाश करने पर टाइटन की घड़ी हमें घाट पर मिल गई घड़ी स्वामी सुरेंद्र सिंह मित्र पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया
वही गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कि गंगोत्री धाम में जो भी सरदालु सच्ची श्रद्धा से आते हैं उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और उसे कभी यहां पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता है और उसे कभी यहां पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता है चाहे किसी का बैग हो पर्स हो मोबाइल हो तुरंत यात्री को लौटाया जाता है