श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र उत्तम अग्रहरि ने आसन सिद्धि करके तोड़ अपना ही पुराना रिकॉर्ड 3 घंटे 3 मिनट इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया

देहरादून
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के योग विज्ञान और प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के छात्र उत्तम अग्रहरि ने इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं जिसमें उत्तम अग्रहरि ने 21 /06/2020 में गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 2 घंटे 2 मिनट का ताड़ासन में लंबे समय तक बिना ब्रेक रूके रहने का रिकॉर्ड बनाया था परन्तु
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 17 /06/ 2025 में शामिल होकर उत्तम अग्रहरि ने पहले तो अपना पुराना रिकॉर्ड को तोड़ा तथा एक नये योगी के रूप में आसन सिद्धि के साथ 3 घंटे 3 मिनट बिना रूके ताड़ासन में होल्डर करके इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं

ये भी पढ़ें:  आजीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सक्रिय करने व आजीविका संसाधनों को बढ़ाने के सार्थक प्रयास प्रभावी किये जायें l

आसन सिद्धि –
महर्षि पतंजलि के अनुसार, आसन सिद्धि का अर्थ है बिना किसी प्रयास के एक आसन में तीन घंटे तक स्थिर रह पाना । यह सहजता और स्थिरता अभ्यास के माध्यम से प्राप्त होती है।
जोकि उत्तम अग्रहरि ने करके दिखा दिया है ताड़ासन में 3 घंटे 3 मिनट का इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा के !

इनके रिकॉर्डस पर एक नजर
उत्तम अग्रहरि ने अभी अपने नाम पांच रिकॉर्डस बुकों में अपना नाम दर्ज कराया है तथा छठा इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा दिया जिसमें 21 जून 2020 को ताड़ासन में 2 घंटे 2 मिनट का गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड , वर्ल्ड यंग अचीवर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स , नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,नुमा इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इत्यादि में है

ये भी पढ़ें:  गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग धरासू बैंड के पास एक बस सड़क पर अचानक पलट गई जिसमें 41 सवारी की जान बची 21 सामान्य घायल

अवार्ड -युवा भारती पुरस्कार 2020 तथा सत्यार्थ स्वर्णिम सम्मान 2024 से सम्मानित हो रखें हैं

नेशनल गोल्ड मेडल विजेता
योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 46 वीं सीनियर नेशनल योग खेल प्रतियोगिता 2021 -2022 का आयोजन इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल ताडेपल्लीगुडेम आंध्र प्रदेश 26 से 29 मार्च 2022 को आयोजित किया था जिसमें उत्तर प्रदेश कि टीम से उत्तम अग्रहरि, प्रवीण ,आकाश ,विकास ,किशन ने फ्री फ्लो में प्रथम स्थान प्राप्त किया
पूरे प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा था

अभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बाकी
उत्तम अग्रहरि का सपना अभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करने का सपना है जिसके लिए वह हाथों से चलना , हैंडस्टैंड में सीढीयों से उतरना ,गाड़ी के ऊपर शीर्षासन करना इत्यादि योग आसन हैं

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड स्वाभीमान मोर्चा का विस्तार विनोद राणा को प्रतापनगर विधानसभा की जिम्मेदारी

योग के माध्यम से रोग का उपचार
उत्तम अग्रहरि योग थैरेपिस्ट और योग ट्रेनर एक छोटे से गांव से निकल कर पैसे के अभाव में पढ़ाई कि आज योग के माध्यम से पार्किंसन , अस्थमा ,बीपी, शुगर , माइग्रेन, पैरालिसिस , मोटापा, इत्यादि का इलाज कर रहें हैं
तथा बालों की समस्या के ऊपर इनका शोध चल रहा है आने वाले समय में योग , आयुर्वेद, वैकल्पिक चिकित्सा के उपयोग से बालों की समस्याओं का इलाज संभव है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *