उत्तरकाशी के दो गाँव भराणगांव,व नंदन गाँव,मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम घोषित

उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम मराणगांव, मैं आज पहली बैठक ग्राम बदलाव विकास योजना, सबका विकास सबका विकास साथ के ग्राम प्रधान श्रीमती राजेश्वरी की अध्यक्षता में पंचायत प्रांगण में आहूत की गई।
जिसमें सभी ग्रामवासी व विभिन्न अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ! बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडल अधिकारी


मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ० खानीमसिंह, जिला पंचायत राज अधिकति के सी बहुगुणा, मुख्य कृषि अधिकारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारीव श्री हरि सिंद्र राणा, कार्यक्रम अधिकारी अतः बाल विकास अधिकारी यशोध विष्ट व खण्ड विकास अधिकारी हुण्डा दिनेश चन्द्र गोशी ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश जोशी सहित पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से वर्ष 2026-27 हेतु GPDP कार्य योगना का चयन किया गया। वहीं कहीं प्रतिनिधियों ने अपने जन समस्याओं को रखा इसके निवारण के लिए सभी अधिकारियों ने हामी भरी
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 05 वर्षो में भराणगांव मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम के तहत एक मॉडल ग्राम के रूप में बनने के लिये सफत प्रयास करेगा ।
इस बैठक में ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत व वार्ड मेंबर सहित अनेक ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

ये भी पढ़ें:  राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *