उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतदान कार्मिकों की नियुक्ति के लिए पहले चरण का रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु 6 विकासखंडों के 608 पोलिंग बूथों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी तृतीय और चतुर्थ मतदान अधिकारी शामिल होंगे। पहले चरण के रेंडमाइजेशन के जरिए चयनित 742 पीठासीन अधिकारी और 742 प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर के माध्यम से सपंन्न कराये गए पहले चरण के रेंडमाइजेशन के जरिये चयनित कार्मिकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।