राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा हेतु स्टेट रिव्यू मिशन टीम का दौरा

उत्तरकाशी
24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक, स्टेट रिव्यू मिशन टीम ने उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी ब्लॉकों में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। टीम ने जिला चिकित्सालय (पुरुष एवं महिला), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , आयुष्मान आरोग्य मंदिर और समुदाय स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की।


इस समीक्षा का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पहुंच, कार्यान्वयन की प्रभावशीलता और समुदाय में स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति का आकलन करना था।
*टीम ने निम्नलिखित कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की:*
*1- निशुल्क दवाई और निदान l*
*2- गैर संक्रामक रोगों की जांच और प्रबंधन l*
*3- टीबी रोग उन्मूलन l*
*4- आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत एक्सपेंडेड पैकेज की सुविधा l*
*5- बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव और प्रबंधन कार्यक्रम* l
*6- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम
इसके अतिरिक्त, टीम ने समुदाय में घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य सेवाओं के अनुभवों के बारे में प्रश्न पूछे और जानकारी एकत्र की।
समीक्षा यात्रा के पश्चात, दिनांक 26 अप्रैल 2025 को, स्टेट रिव्यू मिशन टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष भ्रमण से संबंधित डीब्रीफिंग की l इस दौरान टीम ने निरीक्षण के परिणामों, प्राप्त टिप्पणियों और सुझावों को साझा किया और संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:  निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थमा अब अंतिम दिन मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी


इस समीक्षा का नेतृत्व डॉ. अजय नगरकर, सहायक निदेशक, एनएचएम उत्तराखंड द्वारा किया गया। टीम में श्री सूरत सिंह तोमर (पीएमसी – कम्युनिटी प्रोसेस), डॉ. पल्लवी धौलाखंडी (सलाहकार – एसएचएसआरसी), और श्री अश्विन (सीएच सलाहकार) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *