मेरा लक्ष्य-किशनपुर में अव्यवस्थाओं को सुधारना। गाँव का चौमुखी विकास करना क्षेत्र पंचायत किशनपुर

उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के अंतर्गत किशनपुर से है जहां नेता की सूझबूझ वी गंगोत्री न्यूज़ एक्सप्रेस की खबर को प्रमुखता से दिखाते हैं ही विभाग ने तुरन्त कार्रवाई की कहते हैं गांव और क्षेत्र का विकास तब होता है जब प्रतिनिधि सक्षम हो और कोशिश करें क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है

यही उदाहरण दिखाया किशनपुर के शुभम मराठा पूर्व जिला मंत्री युवा मोर्चा भाजपा उत्तरकाशी वर्तमान में क्षेत्र पंचायत किशनपुर जिन्होंने विगत दिनों विद्युत विभाग को एक पत्र लिखा था अपने गांव की समस्या को लेकर जिसमें गंगोत्री न्यूज़ एक्सप्रेस ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था खबर के असर के साथ-साथ युवा नेता की बात को अधिकारी सुनने को मजबूर हो गए और उन्होंने झूलती हुई तारों को वह खाबो को सही कर दिया जो की एक सराहनीय काम है अगर हर क्षेत्र का हर प्रतिनिधि इसी तरह काम करता रहे तो निश्चित तौर पर गांव का विकास होगा और गांव का विकास होगा तो निश्चित तौर पर पूरे देश का विकास होगा वही शुभम मराठा क्षेत्र पंचायत किशनपुर का कहना है कि
चार दिन पहले ग्रामसभा में भ्रमण के दौरान मुझे कुछ ग्रामीणों तथा पूर्व सम्मानित प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया था कि गांव में कई बिजली के पोल और लाईने खराब है, जिनसे कई घरों में खतरा बना हुआ है तथा खेत में लगे पोल पर करंट लगने की शिकायत बताई। जिसके लिए मैने अधिशासी अभियंता, ई0 मनोज गुसाईं जी को पत्र देकर उनसे इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने त्वरित कार्यवाही कर आजकल पुराने खम्बो के स्थान पर नए लगवाने का कार्य चल रहा है तथा लाइनों को सही किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  केदारनाथ के गौरीकुण्ड खर्क की पहाडियों में एक हैली क्रैश

इसके लिए मै अधिशासी अभियंता ई0 श्री मनोज गुसाईं जी, कनिष्ठ अभियंता, श्री रंजन जी एवं लाइनमैन श्री विजयपाल जी का बहुत बहुत धन्यवाद करता किया क्योंकि आपने त्वरित कार्यवाही की ओर कई अप्रिय घटनाएं होने से पहले ही जनहित में आपका प्रयास सराहनीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *