उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
गंगोत्री पुरोहितो नें आज गंगोत्री धाम में सामूहिक बैठक का आयोजन किया जहां सभी ने सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि अगर मुखवा से जंगला मोटर मार्ग स्वीकृत न होने के कारण पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया

आपको बताते चलें किबिगत दिनों जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था जिसमें कहा गया था कि अगर मुखवा ग्राम बासियो की मांग को स्वीकार नहीं किया गया है तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा

सरकार की तरफ से कोई भी जवाब न आने के कारण आज गंगोत्री धाम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार को गंगोत्री धाम से संदेश दिया गया कि जांगला से मुखवा तक सडक का निर्माण कि स्वीकृति न होने सकारात्मक जवाब न मिलने के कारण पंचायत चुनाव में वोटिंग न करने का फैसला लिया है
आपको बता दें कि मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से जांगला तक 6 किलोमीटर सड़क की मांग ग्रामीण कही सालों से करते आये है पर कई बार सर्वे होने के बाद भी आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण गंगोत्री धाम के कपाट खुलने एवं बन्द होते समय मां गंगा की उत्सव डोली को यहां से पैदल ले जाना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है साथ ही अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालु मुखवा से जांगला होते हुए गंगोत्री धाम पहुंचेंगे ग्रामीणों ने आज गंगोत्री धाम से संजीव सेमवाल माधव सेमवाल अंकित सेमवाल महेश सेमवाल अंशुमन सेमवाल कपिल सेमवाल मानेंद्र सेमवाल रमेश सेमवाल दुर्गा प्रसाद सेमवाल आशीष सेमवाल विमल सेमवाल गौतम सेमवाल प्रकाश सेमवाल विंध्याचल सेमवाल पवन सेमवाल सुनील सेमवाल आदि नें चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है


