चिन्यालीसौड़ ने रचा इतिहास: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश में 8वां स्थान, पहली बार ODF++ में शामिल

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड नगर वासियों की बहुत बड़ी उपलब्धि के साथ-साथ खुशखबरी है 2024 -25 के स्वच्छता अभियान के सर्वे में चिन्यालीसौड नगर परिषद ODF डबल प्लस शामिल हुआ जहां पूरे देश की नगरपालिका नगर परिषद फोटो खींचने तक सीमित रहती है वही चिन्यालीसौड़ नगद परिषद के समस्त टीम ने धरातल पर काम किया है जिसका परिणाम सामने है
नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष मनोज कोहली श्यामा जी का कहना है कि इस काम में समस्त वार्ड मेंबरों के साथ-साथ स्थानीय लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में नगर परिषद का साथ दिया है उन सबका में तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं और उन्होंने कहा है कि इस काम की उपलब्धि का श्रेय पालिका में पूर्व में कार्यरत सफाई निरीक्षक श्री कमल सिंह चौहान को दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:  नगुण बैरियर पर जूस वितरित कर उत्तरकाशी पुलिस ने किया तीर्थयात्रियों का स्वागत


नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए प्रदेश में 8वीं रैंक तथा राष्ट्रीय स्तर पर 357वीं रैंक हासिल की है। यह प्रदर्शन पूर्व रैंकिंग की तुलना में प्रदेश स्तर पर 14 स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 2738 स्थानों की जबरदस्त छलांग है।
सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि चिन्यालीसौड़ ने पहली बार ODF++ (Open Defecation Free Double Plus) श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। यह दर्शाता है कि नगर न केवल खुले में शौच से मुक्त है, बल्कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में भी उल्लेखनीय प्रगति कर चुका है।


🗓️ वर्ष 2013 में गठित इस नई नवेली नगर पालिका ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, संसाधनों की सीमितता और कर्मठ टीम के बल पर कई बड़े नगरों को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली जी का कहना
> “संसाधनों की सीमितता के बावजूद, चौहान जी की कार्यकुशलता, हमारी सफाई टीम की अथक मेहनत और नागरिकों की जागरूक भागीदारी से यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो पाई है।”

ये भी पढ़ें:  मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार


जहां एक ओर मुनिकीरेती नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में अपने पहले पायदान से फिसलकर नीचे आ गई है, वहीं चिन्यालीसौड़ नगर पालिका ने मात्र दो वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए ODF डबल प्लस श्रेणी में प्रवेश कर लिया है। नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष मनोज कोहली श्यामा एवं अधिशासी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय पालिका में पूर्व में कार्यरत सफाई निरीक्षक श्री कमल सिंह चौहान को दिया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों की सीमितता के बावजूद, चौहान की कार्यकुशलता, सफाई कर्मचारियों की मेहनत और आम जनता की जनसहभागिता के फलस्वरूप नगर पालिका ने प्रदेश स्तर पर 08वीं रैंक प्राप्त की है। यह गौरतलब है कि श्री कमल सिंह चौहान का स्थानांतरण हाल ही में अप्रैल 2025 में नगर पालिका परिषद नैनीताल में किया गया है। उनके द्वारा चिन्यालीसौड़ में किए गए कार्यों की सराहना आज भी की जा रही है और यह उपलब्धि उनके समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

ये भी पढ़ें:  स्नान घाटों पर चोरी करने वाले उ0प्र0 गौंडा के अंतर्राजीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *