उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
विगत दिनों पूर्व धराली, हर्षिल में आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं निरन्तर प्रदान की जा रही है l
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, सेना आदि धराली में लापता हुये, लोगों की आधुनिक उपकरणों से खोजबीन युद्ध स्तर पर कर रहे है l वहीं धराली में राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू करने की कार्यवाही भी तेजी के साथ गतिमान है ल

जन सामान्य जीवन पटरी पर प्रभावी रूप से लौटे इसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी एस०एल०सेमवाल धराली, हर्षिल में मौजूद रहकर निरन्तर राहत कार्यों को गति प्रदान कर रहे है l उनके साथ संयुक्त सचिव एमडीडीए गौरव चटवाल भी आपसी समन्वय से राहत कार्यों जुटे है l वहीं मुख्य विकास अधिकारी निरन्तर धराली, हर्षिल का निरीक्षण कर रहे है

आपदा राहत कार्यों में लगे विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है वहीं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है डबराडी राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में समय लग सकता है भले ही बी0 आर0ओ0 की टीम लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है मगर अत्यधिक बारिश होने के कारण मार्ग होने में बाधा आ रही है


