पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान हेतु नौगांव, पुरोला और मोरी विकासखंडों की 191 पोलिंग पार्टियां आज रवाना
उत्तरकाशी रिपोर्ट महावीर सिंह राणा जनपद में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान हेतु नौगांव, पुरोला और मोरी विकासखंडों के शांतिपूर्ण चुनाव बनाए रखना प्राथमिकता : डीएम उत्तरकाशी मोरी ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र आराकोट पहुंचकर दुरस्त चुनावी बूथों डगोली,गोकुल, मोन्ड़ा, माकुडी, का किया निरीक्षण* *शांतिपूर्ण मतदान हेतु किए गए है सभी सुरक्षा संबंधित…

