उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती के खास मौके पर स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी की ओर से आज जिले के सभी ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 से 12 माह और 16 से 24 माह के बच्चों को मीजिल्स-रुबेला (एम.आर.) वैक्सीन दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया, “अभियान का मूल उद्देश्य मीजिल्स-रुबेला उन्मूलन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।”
विभागीय टीमों द्वारा गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपकेंद्र नौगांव प्रथम में कुल 14 बच्चों को एम.आर. वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज दी गई।इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभार्थियों को टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा संक्रामक रोगों के बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. रावत ने क्षेत्रवासियों से अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की, ताकि जिले में मीजिल्स-रुबेला उन्मूलन लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सके।

