आरएसएस अपनी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों

उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत केशव पुरम मनेरी में आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने वेशभूषा पहनकर हाथ में लठ लेकर एक रैली का आयोजन किया गया जो विश्व हिंद परिषद छात्रावास केशव पुरम मनेरी से शुरू हुआ और मनेरी कॉलोनी हिना विभिन्न स्थानों पर रैली का आयोजन किया गया एकता अनुशासन और सशक्त भारत आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए भारत माता की जय नारे के साथ शुरू हुआ


इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सद्भावना, संगठनात्मक मजबूती और युवा पीढ़ी की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस के बाद गृह संपर्क अभियान*: 20 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा,

ये भी पढ़ें:  गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने 14 एएनएम को बांटे नियुक्ति पत्र
– *हिंदू सम्मेलन*: विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे, जो एकता और राष्ट्रीय विकास पर केंद्रित होंगे।

– *सामाजिक सद्भाव गोष्ठियां*: अक्टूबर से नवंबर तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें सामाजिक सद्भाव और सौहार्द पर चर्चा होगी।
– *युवा कार्यक्रम*: 1 से 10 सितंबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं को शामिल किया जाएगा।


– *शताब्दी वर्ष समारोह*: 27 सितंबर से जिला और शहर स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं और पूरे वर्ष जारी रहेंगे
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा है कि शताब्दी वर्ष का आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर है जो समाज को संगठित करने और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर
कार्यक्रम अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राणा
मुख्य वक्ता अरबिंद रावत रावत जी सुरेश सिंह चौहान गंगोत्री विधानसभा
प्रवेन्द्र सिंह रावत मंडल कार्यवाह व अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *