कोतवाली मनेरी के अंतर्गत पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी देवभूमि के नाम से जाना जाता है मगर लगातार कुछ वर्षों से हमने देखा है कि यहां पर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहे हैं वहीं मामला है भटवाडी ब्लॉक के अंतर्गत कोतवाली मनेरी बयाणा गांव का है जहां पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी का धारदार हथियार से मर्डर किया गया है मर्डर करने के बाद उसे अपने ही बाथरूम में बंद कर दिया है जब आसपास पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनी तो वह पहुचे और देखा तो वहां पर एक महिला का सब मिला उन्होंने उसके भाई को जो कि उनसे दूर किसी दूसरे शहर में रहता है वहां पर जानकारी दि तो उनके द्वारा मनेरी थाने को सूचना दी गई मनेरी थाने की टीम वहां पर पहुंची है और उनके द्वारा देखा गया तो वहां पर एक महिला का सब मिला उसके बाद महिला को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी मृत्यु घोषित किया गया वहीं कोतवाली प्रभारी मनेरी का कहना है कि विष्णु जो कि अपराधी है उसके विरुद्ध महिला पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार गिरफ्तार किया गया और बॉडी को पंचनामा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और अपराधी को कोल्ड पेश किया

ये भी पढ़ें:  चिन्यालीसौड़ नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान का स्थानांतरण

वहीं जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है और लोग मुजरिम को फांसी की सजा की बात कर रहे हैं लोगों का साफ कहना है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा जो देती है और सरकार इसमें लगातार जो है काम कर रही है मगर लगातार बेटियों के साथ इस तरह की जो घटनाएं हो रही है उसे लेकर स्थानीय लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं
कल दिनांक 12 सितम्बर 2025 को बयाणा मनेरी निवासी सुनील द्वारा कोतवाली मनेरी पर सूचना दी गयी कि उसका भाई विष्णु चौहान अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर भाग गया है। सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां एक महिला (वर्षा उम्र 28 वर्ष) शौचालय में गम्भीर घायल अवस्था में पड़ी थी, पुलिस द्वारा महिला को तुरंत जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  जाड़ भोटिया जनकल्याण समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 6वाॅ वार्षिक जन मिलन समारोह.

*उक्त मामले में मृतका के पिता श्री चत्तर सिंह पंवार की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी पर अभियुक्त विष्णु के विरुद्ध BNS की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।*
मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा प्रकरण में कड़ी कार्रवाई व अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल के नेतृत्व में *पुलिस द्वारा गत रात्रि को ही अभियुक्त विष्णु चौहान को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  CM पुष्कर सिंह धामी की उत्तरकाशी में चुनावी रैली किशोर भट्ट के पक्ष में मांगे वोट


*अभियुक्त विष्णु द्वारा पुलिस को बताया गया कि* उसका अपनी पत्नी वर्षा के साथ अक्सर खेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी व छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, कल भी उनके बीच आपसी झड़प हो गयी थी, आपस में हाथापाई के दौरान उसने अपनी पत्नी के सिर पर दरांती मारी तथा दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे शौचालय में रखकर फरार हो गया था।


रात्रि को ही कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। *कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा माह मार्च 2025 में भी अभियुक्त विष्ण को शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट के मामले 170 BNSS के अन्तर्गत जेल भेजा गया था।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-* विष्णु चौहान पुत्र स्व0 हरि सिंह चौहान निवासी ग्राम बयाणा कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी उम्र- 33 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *